रोहतक: भजन मंडली कलाकार की गला रेत कर हत्या

रोहतक की डीएलएफ कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले भजन मंडली कलाकार की शनिवार सुबह सात बजे अज्ञात युवकों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर आर्यनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान पाड़ा मोहल्ला निवासी 43 वर्षीय किशन शर्मा के रूप में हुई।  पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर शिनाख्त करवाकर बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है।

मृतक की बहन सीता रानी ने बताया कि वे पांच भाई बहन हैं। माता पिता पहले ही गुजर चुके हैं। किशन शर्मा लंबे समय से परिवार के संपर्क में नहीं था। किशन की आपराधिक प्रवृति रही है। पूर्व में किशन पर अपहरण जैसी धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। 2021 में ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था। किशन की अपने किसी भाई बहन के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। पुलिस ने फोन कर किशन की मौत की सूचना दी। जांच के दौरान डीएसपी विवेक कुंडू, आर्यनगर थाना प्रभारी देवेंद्र, सीआईए एक की टीम मौके पर पहुंची।

घटनास्थल से पुलिस ने जुटाए साक्ष्य 

घटनास्थल पर जांच कर रही पुलिस टीम ने कुछ चीजों को सबूत के तौर पर इकट्ठा किया। घटनास्थल पर एक पैर की चप्पल और एक ही पैर का जूता बरामद हुआ है। जहां किशन की डेडबॉडी पड़ी थी वहां से करीब 10 फीट तक खून के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने रोटी सेंकने वाले तवा भी बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि तेजधार हथियार के साथ गला रेता गया और अन्य वस्तुओं से मारपीट की गई है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here