रोहतक: खरावड़ बाईपास पर पुल से नीचे गिरी कार, एक डॉक्टर की मौत

हरियाणा के रोहतक में खरावड़ बाईपास पर बुधवार की रात कार पहले से क्षतिग्रस्त ट्रक से टकराकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में सांघी गांव के डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि भिवानी निवासी डॉक्टर कपिल व सोनीपत निवासी अतुल घायल हो गए। आईएमटी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

पुलिस के मुताबिक रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि खरावड़ बाईपास से एक कार पुल से नीचे ज्वार के खेत में गिर गई है। राहगीरों ने तीनों घायलों अस्पताल में दाखिल कराया, जहां 24 वर्षीय डॉक्टर ऋषभ को मृत घोषित कर दिया गया। आईएमटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि तीनों युवक एमबीबीएस कर चुके हैं।

खाना खाने के लिए रात 12 बजे दिल्ली रोड स्थित ढाबों पर जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक पलटा हुआ था। कार उससे टकराकर नीचे गिर गई। जांच अधिकारी हवलदार नीकू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं। साथ ही घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे। ट्रक पहले से पलटा हुआ था। कार उससे टकराकर नीचे गिरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here