रोहतक: सैर पर गए युवक पर ईंट से जानलेवा हमला; सिर की हड्डी टूटी

रोहतक के लाखनमाजरा खंड के गांव चिड़ी में रात साढ़े नौ बजे स्टेडियम में शराब पी रहे तीन युवकों ने सैर करने गए युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर में हड्डी मारकर खोपड़ी तोड़ दी। गंभीर हालत में युवक को पीजीआई में दाखिल कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। 

शराब पी रहे युवकों ने की गाली-गलौच, विरोध करने पर बेटे के सिर में मारी ईंट
पुलिस के मुताबिक चिड़ी गांव निवासी नीलम ने दी शिकायत में बताया कि रात को करीब साढ़े नौ बजे वह अपने बेटे विशाल व रिश्तेदार निंदाना गांव निवासी नरेंद्र के साथ खाना खाकर घूमने गांव के स्टेडियम में गए थे। वहां पर गांव का युवक नवीन, विजय व संदीप बैठकर शराब पी रहे थे। तीनों उन्हें देखकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसके बेटे विशाल को लात व घूसों से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद ईंट उठाकर विशाल के सिर में मारी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में विशाल को पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिर की हड्डी टूटने के कारण खून नहीं रुक रहा। डॉक्टरों ने आपरेशन तो कर दिया है, लेकिन होश नहीं आया है। लाखनमाजरा थाना प्रभारी सुरेश का कहना है कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here