रोहतक पीजीआई में 40 लाख की बांड पॉलिसी का विरोध गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। यहां प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से निदेशक डॉ. एसएस लोहचब की लंबी बातचीत हुई। यह बातचीत बगैर किसी फैसले के बेनतीजा संपन्न हुई। इससे पूर्व विद्यार्थी पूरी रात ठंड व स्मॉग के बीच खुले आसमान के तले धरने पर बैठे रहे। धरना-प्रदर्शन के चलते एमबीबीएस की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई।
गुरुवार को भी एमबीबीएस विद्यार्थी विरोध पर अड़े रहे। सभी ने सरकार व बांड पॉलिसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को अभिभावकों ने भी सहयोग किया। उनके साथ अभिभावक भी धरने पर बैठे रहे। साथ ही विभिन्न छात्र संगठन भी उन्हें अपना समर्थन देने पहुंचे। इस बीच निदेशक ने उनके एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया। इसमें 15 सदस्य शामिल रहे।
इस प्रतिनिधिमंडल की निदेशक से करीब पौने घंटे बातचीत हुई। यहां बांड पॉलिसी को लेकर खुल कर हुई बहस के बावजूद किसी तरह का परिणाम नहीं निकला। विद्यार्थियों ने बांड पॉलिसी वापस करने को लेकर साफ कहा कि हमें किसी तरह की पॉलिसी या एग्रीमेंट नहीं चाहिए। सरकार इसे तुरंत वापस ले। मांगें पूरी नहीं होने तक विरोध जारी रहेगा। इसके बाद विद्यार्थी प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे। यहां बातचीत में किसी तरह का समाधान नहीं होने की जानकारी दी। देर शाम तक विद्यार्थी धरने पर बैठे रहे।
डीन ने रद्द की काउंसिलिंग
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की काउंसिलिंग रद्द कर दी है। इस संबंध में विवि के डीन एकेडमिक अफेयर्स कम एडमिशन कमेटी चेयरमैन डॉ. अशोक चौहान ने पत्र जारी किया है। इसमें प्रशासनिक कारणों से दाखिले के पहले राउंड के लिए दस्तावेजों की जांच का शेड्यूल रद्द करने की बात कही गई है। काउंसिलिंग में सरकारी व एडेड मेडिकल कॉलेज, डेंटल एजुकेशन इंस्टीट्यूट, निजी विवि के एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स शामिल थे। जल्दी ही नया शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।