हरियाणा के रोहतक जिले में एक युवक से दो लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है। युवक को फोन करके साइबर ठग ने उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया। इसके बाद जरूरी जानकारी जुटाई, फिर ओटीपी भी पूछ लिया और युवक के दो क्रेडिट कार्डों से 2 लाख रुपए की निकासी की गई है। पीड़ित ने थाना आर्यनगर में केस दर्ज करा आरोपी की तलाश करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसबीआई का कर्मचारी बनकर की बात
रोहतक के आर्यनगर में रहने वाले कृष्णकांत ने पुलिस को बताया है कि उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया, लेकिन उधर से बोल रहे युवक ने उनसे कहा कि वह एसबीआई बैंक से बोल रहा है। आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम है, इसे बढ़ा सकते हैं। वह युवक की बातों में आ गए और उसे कार्ड से संबंधित जानकारी दे दीं। इसके बाद युवक ने कई बार उन्हें ओटीपी भेजा और उन्होंने हर बार युवक को ओटीपी बता दिया। जानकारी जुटाने के बाद साइबर शातिर ने उनके एक क्रेडिट कार्ड से 1.55 लाख और दूसरे क्रेडिट कार्ड से 96 हजार रुपए निकाल लिए।
आसपास से आ रही थीं आवाजें
पीड़ित ने बताया है कि जब साइबर ठग उन्हें फोन कर रहा था तो उसके पास अन्य युवक भी बैठे हुए थे। किसी कार्यालय की चहल-पहल की आवाजें आ रहीं थीं, इसलिए उन्हें लगा कि वह बैंक से ही बोल रहा है। पीड़ित का कहना है कि निश्चित तौर पर युवक के साथ अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं। मामले में आर्यनगर थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। फोन डिटेल से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।