रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हेलीकाप्टर कोहरे ने रोक दिया था। इस कारण सुरक्षा एजेंसी को उनका रूट प्लान बदलना पड़ा। जिसके कारण उपराष्ट्रपति सड़क के रास्ते रोहतक पहुंचे।
एमडीयू में मंगलवार को 18वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। यहां 1216 पीएचडी डिग्री धारकों को सम्मानित किया गया। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि रहे। एमडीयू के दीक्षांत समारोह में जस्टिस सूर्यकांत को डिलीट की उपाधि दी गई। सुरक्षा की दृष्टि से सभा का वह कैंपस में मुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभागार में बगैर पहचान पत्र किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया।