चंडीगढ़ । सलमान खान को धमकी देकर सुर्खियों में आए गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में बिश्नोई के एनकाउंटर के आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा कि लारेंस बिश्नोई जांच से बचने के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है।
हरियाणा के एडीशनल एडवोकेट जनरल दीपक सबरवाल ने हाई कोर्ट के जस्टिस अमोल रतन की बेंच को बताया कि हरियाणा पुलिस इससे पहले बिश्नोई के साथी संपत नेहरा को भी गिरफ्तार करके लाई थी। उसका कोई एनकाउंटर नहीं हुआ। सबरवाल ने कोर्ट से आग्रह किया कि वो हरियाणा पुलिस को बिश्नोई को हरियाणा लाने की इजाजत दे।
सरकार के इस जवाब पर बिश्नोई के वकील ने कोर्ट से आग्रह किया कि उसे एक सप्ताह का समय दिया जाए, ताकि वो याचिकाकर्ता से बातचीत कर कोर्ट में जवाब दायर कर सके। हाई कोर्ट ने बिश्नोई के वकील को जवाब देने का समय देते हुए मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर तक स्थगित कर दी।