हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन दिया

हरियाणा के चुनावी नतीजों ने बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। इस बार आए नतीजों ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। प्रदेश में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। 48 सीटें जीतने वाली बीजेपी प्रदेश में और मजबूत होते जा रही है। बीजेपी के विधायकों की संख्या अब 50 के पार हो गई है। दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद हिसार से चुनाव लड़ी सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब बीजेपी की विधायकों की संख्या 51 हो गई है।

बीजेपी सांसद की मां हैं सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। बीजेपी ने हिसार से उनकी जगह कमल गुप्ता को टिकट दिया था। ऐसे में सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राणा को 18,941 वोटों के अंतर से चुनाव हराया। सावित्री जिंदल को 49,231 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 30,290 वोट मिले।

जीत के बाद कही थी ये बात
सावित्री जिंदल ने जीत के बाद कहा था कि चुनाव में जनता का पूरा सहयोग और प्यार मिला। इसकी वजह से मैं चुनाव जीतने में सफल रही हूं। हिसार के विकास में मैं कोई कमी नहीं छोड़ूंगी। हिसार की जनता हमारा परिवार है और उनके विकास के लिए हम हर तरह से काम करने को प्रतिबद्ध हैं। यह चुनाव आप सभी ने मिलकर लड़ा है, यह जीत सब की जीत है। इसके लिए मैं हिसार परिवार को बधाई देती हूं।

देश की सबसे अमीर महिला
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की 28 सितंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सावित्री जिंदल 36.3 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पांचवीं सबसे अमीर भारतीय हैं। वह देश की सबसे अमीर महिला हैं और भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में एकमात्र महिला अरबपति भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here