सोनीपत: फिलिंग स्टेशन संचालक पर हमला कर लूटे एक लाख रुपये

सोनीपत के नंदवानी नगर में फिलिंग स्टेशन संचालक की स्कूटी को बाइक से टक्कर मारकर गिराने के बाद बदमाशों ने उन पर रॉड व धारदार हथियार से हमला कर एक लाख रुपये लूट लिए। वह आधी रात को स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। 

वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार तीन बदमाश मौके से भाग गए। राहगीरों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मोबाइल व रॉड छोड़कर भाग निकले। राहगीरों ने पीड़ित के परिजनों को अवगत कराया। जिस पर परिजन मौके पर पहुंच और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

काठमंडी स्थित कृष्णा नगर निवासी आशीष जैन ने बताया कि उनका सेक्टर-14 व 15 डिवाइडिंग रोड पर जैन संस के नाम से पेट्रोल पंप (फिलिंग स्टेशन) है। उनके पिता पवन जैन सोमवार आधी रात को फिलिंग स्टेशन से स्कूटी पर सवार होकर घर के लिए चले थे। जब वह सिक्का कॉलोनी में गंदा नाला से आगे नंदवानी नगर में पहुंचे तो इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उनके पिता की स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। 

उनके पिता के गिरने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने सरिया, लोहे की रॉड व धारदार हथियार से वार दिया। उनके पिता को घायल करने के बाद बदमाश एक लाख रुपये की नकदी से भरा बैग लूटकर भाग गए। राहगीरों ने देखा तो उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर वह रॉड व मोबाइल छोड़कर मौके से भाग गए। राहगीरों ने उन्हें मामले से अवगत कराया। वह मौके पर पहुंचे और अपने पिता को निजी अस्पताल में भर्ती करवा मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल के बेटे आशीष के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फिलिंग स्टेशन संचालक के साथ लूट की शिकायत मिली है। उनके बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।– इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी, सिविल लाइन सोनीपत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here