सोनीपत: बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी सवार महिला से छीना बैग

हरियाणा के सोनीपत में राठधना रोड स्थित खेल स्टेडियम के पास महिला की स्कूटी के सामने बाइक अड़ाकर दो बदमाश उनका बैग छीनकर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों ने चेहरे पर शॉल लपेट रखा था। महिला के पर्स में ढाई हजार रुपये, नया मोबाइल, क्रेडिट कार्ड व आधार कार्ड थे। महिला ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। उसके बाद सेक्टर-27 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ओमेक्स सिटी के टावर नंबर-12 की रहने वाली शिखा यादव ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह बहालगढ़ के पास राठधना रोड स्थित जूपिटर केमिकल कंपनी में कार्यरत हैं। वह मंगलवार देर शाम अपनी स्कूटी पर सवार होकर कंपनी से फ्लैट के लिए चली थी।

जब वह राठधना रोड खेल स्टेडियम के आगे तिराहे पर पहुंची तो इसी दौरान दो युवक आए और उनकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। उन्होंने स्कूटी को रोक दिया। युवक अपने चेहरे पर शॉल लपेटे हुए थे। जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था।

युवकों ने जबरन उनका बैग छीन लिया। उसके बाद वह वहां से भाग गए। अंधेरा होने के चलते वह उनकी बाइक का नंबर भी नहीं देख सकी। शिखा यादव ने बताया कि उनके पर्स में ढाई हजार रुपये की नकदी, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड व एक नया मोबाइल फोन था।

मोबाइल उन्हें मंगलवार को ही कंपनी की तरफ से दिया गया था। वह पेकिंग में था और उसमें कोई सिम भी नहीं है। महिला ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here