सुनाम: बेटी को तीज का उपहार देकर गांव लौट रहे दंपती को कैंटर ने मारी टक्कर

सुनाम में फ्लाईओवर पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पिंडी अमर सिंह वाली के नजदीक लौंगोवाल का रहने वाला जसवंत सिंह अपनी पत्नी चरणजीत कौर के साथ बाइक पर गांव संगतीवाला से अपनी बेटी को तीज का गिफ्ट देकर गांव लौट रहा था।

सुनाम फ्लाईओवर के पास सामने से एक कैंटर आ रहा था जिसने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चरणजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। चरणजीत कौर को सिविल अस्पताल सुनाम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर पाई और उन्हें पटियाला रेफर कर दिया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here