हरियाणा में कैबिनेट विस्तार, बीजेपी नेता सीमा त्रिखा और डॉ. कमल गुप्ता मंत्री बने

हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार भी हो गया है. नायब सिंह सैनी सरकार में कई और नए चेहरों को शामिल किया गया है. राजभवन में हुए शपथ समारोह में आज विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें से एक को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि बाकी सात को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.

8 विधायकों में डॉक्टर कमल गुप्ता, सीमा त्रिखा (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार), महिपाल ढांडा (मंत्री), असीम गोयल (मंत्री), अभय यादव (राज्य मंत्री), सुभाष सुधा (राज्य मंत्री), विशंभर वाल्मीकि (मंत्री), संजय सिंह मंत्री ने मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए चेहरों केबारे में बात करे तो कमल गुप्ता पूर्व की मनोहर लाल खट्टर सरकार में भी मंत्री थे.

हिसार सीट से विधायक हैं कमल गुप्ता

कमल गुप्ता हिसार सीट से विधायक हैं. कमल गुप्ता को मनोहर लाल खट्टर का भी करीबी कहा जाता है. गुप्ता को जमीनी नेता भी माना जाता है. दूसरी ओर सीमा त्रिखा बड़खल से विधायक हैं और उन्होंने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के पद पर शपथ ली है. महिपाल ढांडा पानीपत ग्रामीण से जबकि असीम गोयल अंबाला सिटी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

शुरू में पांच मंत्रियों के साथ सैनी ने ली थी शपथ

जिस समय में हरियाणा में नई सरकार का गठन हुआ था उस समय नायब सिंह सैनी ने पांच मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. अब 8 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसी के साथ सरकार में कुल मंत्रियों की संख्या और 13 हो गई है. उस समय दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेने वाले थे, लेकिन राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद डिप्टी सीएम शपथ नहीं ले पाए थे.

खट्टर के करीबी है नायब सिंह सैनी

हरियाणा में बीजेपी जिस नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है उन्हें खट्टर का करीबी कहा जाता है. सूत्रों के मुताबिक, खट्टर से जब सत्ता परिवर्तन पर चर्चा हुई थी तब उन्होंने सैनी का नाम आगे बढ़ाया था. दूसरी ओर अनिल विज को डिप्टी सीएम बनाया जाना था, लेकिन वो नाराज हो गए थे और विधायक दल की बैठक के दौरान ही बाहर निकल गए थे. इसके बाद उन्होंने न तो मंत्री पद की शपथ ली और नहीं राजभवन पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here