प्रशासन ने हराने की पूरी कोशिश की, मारने का भी हुआ प्रयास- अनिल विज

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता व हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने बड़े आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि उन्हें चुनाव हरवाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी. साथ ही साथ उनकी और पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने तक की कोशिश हुई. दरअसल, अनिल विज ने सूबे की अंबाला कैंट से चुनाव लड़ा था और उन्होंने जीत हासिल की.

उन्होंने कहा, ‘प्रशासन ने पूरी कोशिश की कि अनिल विज को हराया जाए. किसके कहने पर की गई ये जांच का विषय है. मैं किसी पर सीधा कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. नगरपालिका ने हमारी मंजूर की गई सड़कों को बनाने से रोक दिया. अब उनका काम शुरू हो गया. कोई टेंडर नहीं हुआ… अब कैसे शुरू हो गई है और उनके टेंडर पहले हो चुके थे, तो चुनाव में भी बनाई जा सकती थीं. कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता, लेकिन काम रोक दिया गया.’

उन्होंने कहा, ‘चुनाव के दौरान सारे काम रोक दिए गए. यहां तक कि बात सीमित नहीं है. मैं आपसे शेयर जरूर करूंगा. उन्होंने ये भी कोशिश की कि इस चुनाव में कोई खूनखराबा हो जाए और उसमें अनिल विज मर जाए या फिर अनिल विज का कोई वर्कर मर जाए ताकि इस चुनाव को प्रभावित किया जा सके.’

अनिल विज 7 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीते

इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता अनिल विज को निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवरा ने जोरदार टक्कर दी थी. विज को 59858 वोटि मिले थे, जबकि चित्रा को 52581 वोट मिले. विज ने चित्रा को 7277 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई थी. उसके उम्मीदवार परिविंदर पाल को मात्र 14469 वोट मिले थे. उसका उम्मीद से ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के ओमकार सिंह के खाते में मात्र 2863 वोट गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here