हरियाणा में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: सीएम नायब सैनी ने भी देखी फिल्म

गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे। 

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है। फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है। 

पीएम और गृह मंत्री कर चुके हैं तारीफ
विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तारीफ कर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सोमवार को अमित शाह ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था। दरअसल, उन्होंने एक यूजर का पोस्ट ही साझा किया है, जिसमें फिल्म देखने की वजह बताई गई है। गृह मंत्री ने इसे री-पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चाहे कोई कितना भी ताकतवर ईको सिस्टम हो और चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, वह सच्चाई को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं छिपाए रख सकता। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अदम्य साहस के साथ ही ईको सिस्टम को भी चुनौती देती है। यह दिनदहाड़े उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सच उजागर करती है।

इन्होंने देखी फिल्म
फिल्म देखने वालों में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री गौरव गौतम व मुख्य सचिव विवेक जोशी भी मौजूद रहे। इस दौरान फिल्म निर्माता एकता कपूर भी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here