अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह अगस्त को देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक दिन में 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होना अपने आप में देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने हरियाणा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर नया रूप ले रहा है। चंडीगढ़-पंचकूला के अलावा हरियाणा के 15 और रेलवे स्टेशन विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इन 15 रेलवे स्टेशन के बाद 34 और स्टेशनों को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के प्रति विशेष लगाव रहा है। कुल 20,000 करोड़ और इस वित्त वर्ष में 2,500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हरियाणा को रेलवे से मिले हैं। हर रेलवे स्टेशन पर वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के स्टॉल लगेंगे।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि देश की प्रगति में कनेक्टिविटी का अहम रोल है। वेस्टर्न, ईस्टर्न पेरिफेरल रोड, केएमपी, केजीपी एक्सप्रेस-वे, मेट्रो विस्तार जैसे प्रोजेक्ट से हरियाणा आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रोहतक में अपनी तरह का पहला एलीवेटेड रेल ट्रैक बनाया गया है। कुरुक्षेत्र में एलीवेटेड ट्रैक जल्द बनकर तैयार होगा तो वहीं कैथल के ट्रैक का भी डीपीआर तैयार किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि हरियाणा की दो फीसदी भागीदारी देश की जनसंख्या में है। मगर जीडीपी में ये हिस्सेदारी चार फीसदी की है। प्रति व्यक्ति जीएसटी कलेक्शन में हरियाणा देश में अव्वल है।