हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल शुरू, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगा पहला टीका

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत में भी वैक्सीन बनाने की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही है। हरियाणा में तीसरे चरण का ट्रायल कल यानि 20 नवंबर को शुरु हो रहा है। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करवाया। ट्रायल में शामिल होने के लिए अनिल विज ने पेशकश की है, उन्हें सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में आज सुबह 11 बजे कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इस दौरान रोहतक पीजीआई डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।  

हरियाणा में त्योहारी सीजन के बाद करोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में करोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इन सबके बीच एक राहत की खबर यह है की पीजीआईएमएस रोहतक को तीसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। देश के 3 बड़े संस्थान जिसमें गोवा, हैदराबाद और रोहतक शामिल है, करीब 1000 वालंटियर पर इसका ट्रायल करेंगे। लेकिन पहले सत्र के दौरान 200 वालंटियर पर इसका ट्रायल किया जाएगा जो आज से शुरू हो रहा है। 

अगर कोई वैक्सीनेशन के लिए वालिंटियर करना चाहता है तो उसके लिए रोहतक पीजीआई द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 9416447071 पर संपर्क कर सकते हैं या snoh.covid19@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here