अंबाला में अनाज मंडी के पास पुल से उतरते समय दो युवकों पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवकों ने जब सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे, तो बदमाश अस्पताल तक पीछा कर आए और फिर हमला करके फरार हो गए।
घायलों में अंबाला सिटी निवासी संजीव अहूजा और रवि सेठी शामिल हैं। उनका इलाज शहर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित के भाई राजीव ने बताया कि यह विवाद स्कूटी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद अग्रसेन चौक के पास पुल से उतरते समय फार्च्यूनर कार सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी में दो बार टक्कर मारी और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और पीड़ितों के परिजन अस्पताल पहुंचे। शहर में इस घटना को लेकर रोष भी देखा गया। घायलों के परिजनों से मेयर प्रतिनिधि व मनोनित पार्षद संदीप सचदेवा ने मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।