- पानीपत में नेशनल हाईवे पर लाल बत्ती चौक के पास दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही कार हुई बेकाबू
- मृतकों में एक पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत बड़ौली गांव का जोगिंद्र ड्यूटी पर जा रहा था
- दूसरे मृतक और एक अन्य घायल की नहीं हुई पहचान, पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी
पानीपत में सोमवार को दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तेज गति से दौड़ती डस्टर कार ने दो बाइक्स को चपेट में ले लिया। दूर तक घसीटे जाने की वजह से दोनों पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। हालांकि कार सवार बाल-बाल बच गया। अगर वक्त पर एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई।
जाटल गांव के सतबीर सिंह ने बताया कि वह बाइक से बस अड्डे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान लाल बत्ती चौक के सामने दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। बाइक घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। इस बाइक पर सवार बड़ौली गांव के जोगिंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूरी बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जोगिंद्र पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रैक मैन था। वह ड्यूटी पर जा रहा था। तभी हादसा हो गया।
दूसरे मृतक युवक व घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना में तीन को शिकार बनाने के बाद कार सवार बाल-बाल बच गया, क्योंकि कार के एयरबैग खुल गए। प्रत्यक्षदर्शी सतवीर और अन्य की मानें तो डस्टर कार की गति बेहद तेज थी। यही वजह रही कि दो बाइक्स को कुचलते हुए यह भी क्षतिग्रस्त हुई। एयरबैग भी इसी वजह से खुले।
उधर, तीनों वाहनों के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते जीटी रोड पर जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। इस बारे में थाना शहर प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। शवों को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।