केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने पलवल में किया विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास

पलवल। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को पलवल जिले के नंदवाला गांव में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर अमृत सरोवर तालाब, सड़कें, श्मशान भूमि की चारदीवारी, स्वागत द्वार और कुएं की मरम्मत जैसे कार्य शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री ने करीब 76 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया और लगभग 50 लाख रुपये के नए परियोजनाओं के शिलान्यास की घोषणा भी की। ग्रामीणों ने उनका स्वागत परंपरागत ढंग से किया और अपनी मांगें रखीं, जिन्हें केंद्रीय मंत्री ने पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

कृष्णपाल गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में समग्र विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, हर घर जल योजना, वन रैंक वन पेंशन और महिला सशक्तिकरण की योजनाओं का जिक्र किया। इसके साथ ही युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची नौकरी देने जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी कपिल बैसला को सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल, नंदावाला गांव के सरपंच संजीव बैसला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here