चुनाव जीतने के बाद विनेश फोगाट का पहला बयान, बृजभूषण शरण सिंह ने भी किया कमेंट

हरियाणा के चुनावी दंगल में विनेश फोगाट ने बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी को धूल चटाई है. उन्होंने जुलाना विधानसभा सीट से 6,015 वोटों से जीत दर्ज की है. इसके बाद उनका पहला बयान आया है. विनेश ने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी के भरोसे को कायम रखूंगी. रुझान में पार्टी के पिछड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि अभी इंतजार कीजिए. रिजल्ट आने दीजिए. मैं भी पहले पीछे चल रही थी. रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी. उनकी जीत के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान आया है.

विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा की जनता को धन्यवाद. विनेश का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हरियाणा के नतीजे बता रहे हैं कि जो पहलवान जीते हैं वो नायक नहीं खलनायक हैं. विनेश की जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि वो जीत गईं. मगर, कांग्रेस का सत्यानाश हो गया.

फील्ड में उतरकर लोगों के लिए काम करूंगी

विनेश फोगाट ने हरियाणा की जुलाना सीट पर 6015 वोटों से जीत दर्ज की है. उनको65 हजार 80 वोट मिले. जबकि बैरागी को 59 हजार 65 वोट मिले. सियासत में सक्रिय रहने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि राजनीति में आ गई हूं तो सक्रिय रहना होगा. लोगों ने प्रेम दिया है. उनके लिए काम करना होगा. फील्ड में उतरकर लोगों के लिए काम करूंगी. जितना हो सकेगा खेल के लिए भी काम करूंगी. हालांकि मैं एक फील्ड तक सीमित नहीं रहूंगी.

हरियाणा के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव परिणामों का सबसे बड़ा सबक यह है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए. किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर सीट मुश्किल होती है. मतदान से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने अपनी रैलियों में कहा था कि आम आदमी पार्टी के सपोर्ट के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here