गुरुग्राम। सोमवार शाम भारी वर्षा के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थिति फिर से गंभीर हो गई। दिल्ली सीमा के पास सिरहौल टोल प्लाजा से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक लगभग 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात कई घंटों तक ठप रहा।
नरसिंहपुर के पास हाईवे की मेन लाइन और सर्विस लेन जलमग्न होने के कारण वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुग्राम में दोपहर तीन बजे अचानक मौसम बदल गया। घने काले बादलों के साथ मूसलधार बारिश चार घंटे तक लगातार हुई और इसके बाद देर रात तक रुक-रुक कर वर्षा जारी रही। रात आठ बजे तक शहर में 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई।
तेज बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खांडसा और नरसिंहपुर के पास जलभराव हो गया। दोनों तरफ की सर्विस लेन डूब जाने से वहां वाहनों का आवागमन ठप हो गया। इस वजह से कई लोग देर रात तक जाम में फंसे रहे। पानी में फंसे कार, बाइक सहित 25 से अधिक वाहन खराब हो गए, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाने में सफल रही।
शहर के अंदरूनी इलाके भी बारिश से प्रभावित हुए। साथ ही, नोएडा में भी शाम के समय ऑफिस से घर लौटने वाले लोगों के लिए यातायात बद से बदतर हो गया। नोएडा सेक्टर 16ए के पास ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
मौसम विभाग ने बताया कि 7 सितंबर तक गुरुग्राम में बीच-बीच में वर्षा की संभावना बनी हुई है।