हरियाणा के तेज तर्रार मंत्री अनिल विज एक बार फिर से एक्शन में दिखे। सोमवार को अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाया। इसमें एक महिला की शिकायत पर एफआईआर न दर्ज करने को लेकर कैंट एसएचओ पर विज भड़क गए।
महिला अपनी फरियाद सुना रही थी वहीं कैंट एसएचओ सतीश कुमार भी वहीं खड़े थे। तभी विज ने एसएचओ से पूछा कि महिला की शिकायत अभी तक दर्ज क्यों नहीं की गई। तू हर चीज में अपनी करता है, तू कौन होता है। पहले एफआईआर दर्ज करो, तेरे अफसर को भी देख लेंगे। पहले शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करो।
इसके बाद विज ने एसएचओ को निलंबित करने के निर्देश तक दे दिए। दरअसल महिला ने आरोप लगाया था कि बाजार में उसकी दुकानों को आरोपी ने दबाव बनाकर कम दामों में खरीद लिया था। पूर्व में महिला ने यह शिकायत जनता कैंप में अनिल विज को सौंपी थी। जिसपर कैंट थाने के एसएचओ सतीश कुमार को मंत्री अनिल विज ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। मगर अब तक केस दर्ज नहीं होने पर उन्होंने सोमवार को एसएचओ को निलंबित करने के निर्देश दे दिए। इस संबंध में मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा से फोन पर बात भी की और एसएचओ को निलंबित करने के निर्देश जारी किए।
जो अफसर काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं, महिला से जुड़े मामले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि काम नहीं करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरबार के दौरान मौजूद अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो शिकायतें कैंप में आती हैं उनपर अधिकारी तेजी से कार्रवाई करें। एक सप्ताह के भीतर शिकायत का निपटान करें ताकि अगले कैंप से पहले प्रार्थी की शिकायत बंद हो सके।
खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जनता कैंप के दौरान खुले में मांस बेचने के मामले की शिकायत कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष पहुंची। शिकायतकर्ता ने कहा कि खुले में मांस बेचने के कारण लोगों को अलग-अलग स्थानों पर गुजरने में परेशानी होती है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।