मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 17 जिलों को करीब 229 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई 46 स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात दी। यमुनानगर में मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में 95 करोड़ रुपये बने 200 बेड के भवन का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। इस दौरान भिवानी जिले के आंची देवी मेघराज जिंदल सिविल अस्पताल, सिवानी और करनाल में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित 46 स्वास्थ्य संस्थानों का वर्चुअली उद्घाटन किया।
जनता को समर्पित किए हेल्थ सेंटर
वहीं, उपरोक्त अस्पतालों सहित फतेहाबाद, रोहतक, कैथल, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, पंचकूला, चरखी दादरी, जींद, यमुनानगर, हिसार, गुरुग्राम, नारनौल और कुरुक्षेत्र में 25 उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूएचसी) और 4 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को जनता समर्पित किया।
जनता को धक्के खाने की जरूरत नहीं- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक समय था जब जंगल ही जंगल हुआ करता था और ये बात 1985 से 1990 के दशक की बीच की है। उस दौरान अस्पतालों के कुछ ही सुविधाएं मिल पाती थी, क्योंकि उस दौरान संसाधन भी बहुत ही कम थे। लेकिन अब हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में ऐसा बदलाव और सुविधाएं उपलब्ध कराई है की जनता को धक्के खाने की जरूरत नहीं है। पूरे प्रदेश में सुविधा बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए हर साल बजट बढ़ा रहे हैं।
पहले 750 एमबीबीएस दाखिले होते थे अब 1900
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय 750 एमबीबीएस दाखिले हुआ करते थे लेकिन अब 1900 एमबीबीएस डॉक्टर के लिए दाखिल होने लगे हैं। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ की भी भर्ती की जा रही है और नर्सिंग कॉलेज भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा 3000 एमबीबीएस दाखिले होंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की बात करें तो 550 दवाइयां मुफ्त मिलती है और निरोगी हरियाणा में 2 लाख लोग टेस्ट करा चुके हैं और अभी इनकी संख्या और बढ़ेगी।