यमुनानगर: सरपंच पद की उम्मीदवार महिला के घर पर फायरिंग

यमुनानगर के छप्पर थाना क्षेत्र के गांव बाल छप्पर में सरपंच पद की उम्मीदवार अनुराधा के घर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायर किए। गनीमत रही कि फायरिंग के समय परिवार सदस्य घर के अंदर थे। इसलिए किसी को गोली नहीं लगी।

बदमाशों ने धमकी दी कि तुम सरंपची के चुनाव में खड़े होकर दिखाओ, हम तुम्हें जान से मार देंगे। फायरिंग के बाद बदमाश पंजाबी में गालियां देते हुए पाबनी की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। छप्पर पुलिस ने मामले में सरपंच पद की उम्मीदवार अनुराधा के पति लाल दास की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बाल छप्पर निवासी लाल दास ने छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी अनुराधा सरंपच पद चुनाव में उम्मीदवार है। इस बार उनके गांव में एससी की सरपंच सीट रिजर्व है। सोमवार की रात करीब 11 बजे वे और अनुराधा अपने घर के अंदर गेट के पास खड़े हुए थे। उनका लोहे का गेट बंद था। तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। 

दोनों बदमाशों ने उन्हें ललकारा मारते हुए कहा कि तुम सरंपची के चुनाव में खड़े होकर दिखाओ, हम तुम्हें गोली मार देंगे। इतना कहते ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अपने हाथ में पकड़ी पिस्टल से उनके ऊपर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए। पांचों गोलियां लोहे के गेट में लगी। यदि लोहे का गेट बंद न होता, तो बदमाश उन्हें जान से मार देते। फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश पंजाबी भाषा में उन्हें गालियां देते हुए पाबनी की तरफ फरार हो गए। उनके शोर मचाने पर उनके पड़ोसी व आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए। सूचना मिलने पर छप्पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने लाल दास की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here