यमुनानगर: ऑटो व ई रिक्शा चालकों की बढ़ी तकरार, थाने के बाहर हंगामा

यमुनानगर में लगातार दूसरे दिन ऑटो चालकों के विरोध में ई रिक्शा चालक सड़क पर उतरे दिखे। जिनके बुधवार को शहीद भगत सिंह चौक पर जाम लगाने पर गुरुवार को पुलिस ने थाने बुलाया था, जिस पर 50 की संख्या में वह थाने पहुंचे। जिन से बात करने को पुलिस ने ऑटो यूनियन के पदाधिकारी भी बुलाए। दोनों पक्षों में काफी देर बात हुई। इसमें ई रिक्शा चालकों ने ऑटो चालकों पर तंग करने के आरोप लगाए। साथ ही अलग ई रिक्शा स्टैंड की मांग रखी। इस पर ऑटो यूनियन प्रधान आरके मंगा ने दो दिन का समय मांगा, पर ई रिक्शा चालक राजी नहीं हुए। जिन्होंने पहले थाने से बाहर आकर सड़क से आ-जा रहे ई रिक्शा रोक सवारी उतार रोड जाम की चेतावनी दी। बाद में वह एसपी से मिलने सचिवालय पहुंच गए, जहां उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here