हिसार के भाजपा कार्यालय की दीवार पर युवकों को पेशाब करने से रोका, चौकीदार की पिटाई

हिसार में भाजपा कार्यालय के बाहर दीवार पर पेशाब करने से रोकने पर गाड़ी सवार युवकों ने चौकीदार पर हमला कर दिया। इस घटना में चौकीदार घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

चौकीदार कृष्ण कुमार ने बताया कि वह भाजपा कार्यालय की सुरक्षा का कार्य करता है। सोमवार रात करीब 8 बजे वह कार्यालय के लोहे वाले मेन गेट को बंद करने गया तो देखा कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी वहां खड़ी थी। उसमें सवार युवक दीवार पर पेशाब कर रहे थे। जब कृष्ण कुमार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

चौकीदार के विरोध करने पर युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। जब वह बचने के लिए कार्यालय के अंदर जाने लगा, तो आरोपियों ने गुस्से में गेट पर रखे गमले और मेन गेट का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और पार्टी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here