मंत्री विक्रमादित्य ने चलाई जेसीबी: 14 मशीनों को दिखाई हरी झंडी

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को तारादेवी में करीब 23 करोड़ रुपये से खरीदी 102 नई मशीनों में से 14 जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिमला जोन के ठियोग उपमंडल को 3, चौपाल को 2, धामी को 3, रोहड़ू को 2, शिमला डिवीजन नंबर-1, जुब्बल, कोटखाई और एनएच ठियोग के लिए एक-एक मशीनें आवंटित की गई हैं। 

इस दौरान मंत्री ने जेसीबी को चलाकर परखा। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इन मशीनों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया है। इससे लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत हुई है। लोक निर्माण विभाग के लिए खरीदी गई 102 मशीनों को प्रदेशभर के मंडलों में भेजा जाएगा। 

शिमला जिले के उपमंडलों में 14 मशीनों को भेजा गया है, ताकि आपदा एवं अन्य घटनाओं से निपटने में परेशानी न हो। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग ईएनसी अजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मेकेनिकल) सीडी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता (मेकेनिकल) अमित शर्मा, आरके चांदला, राजेश अग्रवाल, रोहित सूद मौजूद रहे।
क्या है जेम पोर्टल

जेम (गवर्नमेंट ई मार्केट) भारत में विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की सुविधा के लिए एक पोर्टल है। सरकारी खरीद में पारदर्शिता बढ़ाने, दक्षता में सुधार और खरीद में तेजी लाने के लिए 19 अगस्त 2016 को वाणिज्य मंत्रालय ने इस पोर्टल को लांच किया था। पोर्टल विभिन्न संगठनों और विभागों के लिए सामानों की बिक्री और खरीद के लिए एक केंद्र तथा खुले ऑनलाइन मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here