ऊना। उपमंडल बंगाणा की उप तहसील जोल की वैरियां पंचायत की 24 वर्षीय युवती अंशिका की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश कुमार ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि शादी का दबाव बढ़ने के कारण वह अंशिका से पीछा छुड़ाने के लिए हत्या करने को मजबूर हुआ।
पुलिस के अनुसार, 23 सितंबर की रात प्रवेश ने अंशिका को बुलाकर उसकी हत्या की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या में किस हथियार का इस्तेमाल हुआ और शव को जलाने के लिए किस सामग्री का प्रयोग किया गया।
दूसरे आरोपी संजीव कुमार की भूमिका फिलहाल संदिग्ध है। जानकारी के अनुसार, संजीव ने प्रवेश को बचाने के लिए जम्मू तक जाने की कोशिश की, लेकिन उसकी संलिप्तता की जांच अभी जारी है।
अंशिका का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया, और गुरुवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गांव में मातम का माहौल था। जिस डोली को 24 सितंबर को सजाया जाना था, वही डोली 25 सितंबर को बेटी की अर्थी लिए गांव की गलियों से गुजरी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात जम्मू से प्रवेश कुमार को पकड़कर चौकी जोल लाया गया। संजीव कुमार पहले ही गिरफ्तार था। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए भी जांच तेज की जा रही है।