लद्दाख में गुरुवार सुबह 9:22 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने या जानहानि की खबर नहीं मिली है।
बता दें बुधवार को मणिपुर के उखरूल जिले में सुबह करीब 3.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था।

इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पालघर में रात 9:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।