जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट्स के आधार पर अनंतनाग में आज सुबह एक संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया गया, जबकि एक AK-47 बरामद की गई है. मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू इलाके में हुई.
एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इलाके में आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.