जम्मू और कश्मीर:दो लड़कियों को लेकर दिल्ली जा रहा सेना का जवान श्रीनगर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सैन्यकर्मी को दो लड़कियों समेत पकड़ा गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सैन्यकर्मी को अगली जांच के लिए सेना के हवाले कर दिया। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस या सेना की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

सूत्रों के अनुसार यूपी निवासी जवान बांदीपोरा जिले के अजस में तैनात है। शनिवार को शक होने पर एयरपोर्ट अथारिटी ने उसे पकड़ा। एक लड़की 23 साल की और दूसरी नाबालिग बताई जा रही है। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कोई मसला नहीं था जितना लोगों ने इसे बनाया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद सबको छोड़ दिया गया। इस बीच पता चला है कि पुलिस ने पूछताछ के बाद सैन्यकर्मी को उसकी यूनिट के हवाले कर दिया है, जबकि लड़कियों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here