अरुणाचल: जम्मू कश्मीर में शहीद जवानों को दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आए जम्मू कश्मीर के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गए हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे। शहीदों के पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे। तीनों जाबांजों को जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो उनके परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान सभी लोगों की आंखें नम हो गई थी।

अरुणाचल में शहीद हुए जुगल किशोर, विशाल शर्मा, अरुण काटल

हिमस्खलन में जम्मू कश्मीर के तीन जवानों अरुण काटल, जुगल किशोर, विशाल शर्मा समेत सात जाबांज शहीद हो गए थे। अरुणाचल प्रदेश में मौसम खराब होने के कारण शहीद जवानों के पार्थिव शरीर सड़क के रास्ते एयरपोर्ट तक लाए गए। अरुण की मां और पत्नी को शहादत की जानकारी मिलने के बाद वह बेहोश हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। 

Martyrs of Arunachal, residents of Jammu and Kashmir

घर के बाहर रिश्तेदार कुर्सी जमाए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अरुण का पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले कोई भी उसकी मां या पत्नी को यह खबर न दे दे।पिता को जहां अरुण की शहादत की सूचना मिल चुकी थी। जम्मू जिले के खौड़ के गांव डोरी डगेर निवासी हवलदार जुगल किशोर तथा चक्क मलाल के सिपाही विशाल शर्मा के पार्थिव शरीर भी गांव पहुंच गया है।

जवानों को श्रद्धांजलि देते सेना के अधिकारी

इंतजार परिजनों के लिए मुश्किल होता जा रहा था। शहीद हवलदार जुगल किशोर की मां और पत्नी गुमशुम हैं। विशाल शर्मा की मां तथा बहन का भी रोकर बुरा हाल है। शहीदों के पैतृक गांवों में सन्नाटा पसरा है। पूरा क्षेत्र गमगीन है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here