जम्मू कश्मीर में गुरुवार की सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के़ तेज के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.3 थी. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में बताया जा रहा है. लोगों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 170 किमी गहराई में बताया जा रहा है.