पुलवामा के परिगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि परिगाम इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।
इसे पहले कश्मीर घाटी के शोपियां में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान टीआरएफ का आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने मौके से गोला-बारूद बरामद किया। शोपियां के कथोहलान इलाके में मुठभेड़ हुई थी। पुलिस और सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की पहचान मयस्सर अहमद डार के तौर पर हुई। वह सप्ताह पहले ही उग्रवादी संगठन टीआरएफ में शामिल हुआ था। आतंकी मयस्सर शोपियां के वेश्रो इलाके का रहने वाला था।