लोकसभा में फारूक अब्दुल्ला बोले- चीन की तरह ही अपने दूसरे पड़ोसियों से भी हो बात

दिल्ली: नेशनल कॉन्फेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर कश्मीर में शांति के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि हर दिन लोग मर रहे हैं, सीमा पर झड़पें बढ़ रही हैं। हमें समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा, ‘जैसे हम मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन से बात कर रहे हैं, हमें दूसरे पड़ोसी देशों के साथ भी बातचीत करने की जरूरत है। हर दिन लोग मर रहे हैं, सीमा पर झड़पें बढ़ रही हैं। हमें कुछ समाधान खोजने की आवश्यकता है।’

वहीं जम्मू-कश्मीर के हालात पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति आज ऐसी है कि जहां प्रगति होनी थी वहां कोई प्रगति नहीं है। आज भी हमारे बच्चे और दुकानदारों के पास 4जी फैसिलिटी नहीं है जो हमारे पास हिंदुस्तान की बाकि जगहों पर है। वो तालीम कैसे ले सकते हैं जबकि सबकुछ आज इंटरनेट पर है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here