जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। इस हमले में 3 लोग जख्मी हो गये हैं। श्रीनगर के बाबरशाह इलाके में हुए इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि सड़क किनारे अचानक एक ब्लास्ट होता है और धमाके के साथ वहां धुआं उठता नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर कुछ राहगीर भी हैं। अचानक धमाका होने के बाद वहां अफरातफरी मच जाती है। लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहा है।
शहर के बाबरशाह इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें कम से कम तीन असैन्य नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्रालखुद पुलिस थानांतर्गत बाबरशाह क्षेत्र में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त दल पर शाम छह बजे के आसपास ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा बल हमलावरों की तलाश में जुट गये थे.
इस हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया। बता दें कि 25 जून को शोपियां जिले के हाजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक आतंकी का खात्मा हुआ था। इस दौरान दूसरे आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस आतंकी के पास से एक AK-56 राइफल बरामद की गई थी। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया था।