आग की लपटों में जला श्रीनगर का ऐतिहासिक इलाका, 12 इमारतें जलकर खाक

डल झील के आबी गुरपोरा इलाके में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इसमें 12 से अधिक इमारतें जलकर राख हो गईं हैं। ज्यादातर इमारतें लकड़ी की थीं। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को अंदरूनी इलाके तक पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें आग बुझाने के लिए एक किलोमीटर तक पाइप बिछाने पड़े।

उन्होंने बताया कि दमकल गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं, लेकिन घटनास्थल तक पहुंच संबंधी समस्याओं के कारण गाड़ियों को एक किलोमीटर दूर खड़ा करना पड़ा। अधिकारी ने बताया, हमने निगीन और नेहरू पार्क से अपने रिवर स्टेशन तैनात किए, लेकिन मोटर वाहन न चलने योग्य इलाके के कारण आग को तुरंत बुझाने में दिक्कत हुई। आखिरकार स्थानीय लोगों, दमकलकर्मियों, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया।

जडीबल से विधायक तनवीर सादिक ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। प्रभावित निवासियों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here