जम्मू कश्मीर: तेल से भरा टैंकर खाई में गिरने से लगी भीषण आग

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चस्मा के मंकी मोड़ इलाके में खाई में गिरने के बाद एक तेल टैंकर में आग लग गई। आग में जिंदा जलने से चालक की मौत हो गई। वाहन के चैंबर कई सौ फुट गहरे बिसलेरी नाले में डूब गए। चालक की पहचान जम्मू के बचयाल परयाल निवासी पिंटू कुमार (30) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार तेल टैंकर (जेके02बीवी-4584) जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। मंकी मोड़ पर वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और करीब 1500 फुट नीचे बिसलेरी नाले में लुढ़क गया। टैंकर में हाई स्पीड डीजल और पेट्रोल भरा हुआ था, उसमें आग लग गई। तेल गिरने से खड़ी ढलान पर झाड़ियों में भी आग लग गई, जबकि टैंकर के चैंबर बिसलेरी नाले में डूब गए थे।

सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं और स्थानीय स्वयंसेवक तुरंत मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। बचाव दल ने कड़ी मेहनत के बाद बिसलेरी नाले के तटबंध पर खाई से एक जला हुआ शव निकाला और उसे पहचान के लिए जिला अस्पताल रामबन के शवगृह में स्थानांतरित कर दिया।

शव परिजनों को सौंपा
रामबन थाना प्रभारी विजय कोटवाल ने बताया कि सभी औपचारिकताएं करने के बाद मृत चालक का शव को सौंप दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here