जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर पुलिस ने जबरन वसूली करने के आरोप में नाटीपोरा के उमर कादिर डार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लोगों को डराने-धमकाने के लिए नकली पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोठीबाग थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
उधर, बांदीपोरा में लश्कर-ए-ताइबा के आतंकियों के दो सहयोगियों को पकड़ा है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद मिला है। पुलिस को आतंकी मददगारों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद 26 असम राइफल्स के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।
लाल किला मोड़ पेठकोट से दो युवकों को पकड़ा गया। उनके पास से तीन पिस्तौल, 24 गोलियां, पांच हैंड ग्रेनेड मिले हैं। दोनों आतंकी मददगारों के पास पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का फर्जी पहचान पत्र भी मिला है। उनकी पहचान मोहम्मद यूसुफ वानी निवासी पेठकोट और मंजूर अहमद शाह निवासी बाग बांदीपोरा के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कि दोनों लश्कर के आतंकवादियों के संपर्क में थे। वह आतंकियों को रसद सामग्री और युवाओं को संगठन में शामिल करने के लिए उकसाते थे। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के केस दर्ज कर लिया गया है।