जम्मू कश्मीर के रामनगर में भीषण सड़क हादासा हुआ है। बताया जा रहा है कि संबा जिले में एक निजी बस सड़क से फिसलकर पुल से नीचे गिर गया। ये हादसा वीर भूमी पार्क के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 लोग घायल हो गए है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कठुआ के रहने वाले 25 साल के सेना के जवाब मनप्रीत सिंह की मौत हो गई। मनप्रीत सिंह की श्रीनगर में पोस्टिंग थी और वह 26 मार्च से छुट्टी पर थे। जब ये हादसा हुआ वे कठुआ स्थित अपने घर से जम्मू जा रहे थे।
इसके साथ ही एक अन्य हादसा रामबन जिले में खूनी नल्ला के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुआ है। यहां ट्रक के खाई में गिरने से ट्रक चालक की मौत हो गई है।