सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घुसपैठ की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने शनिवार को तलाशी अभियान चलाया। सीमावर्ती इलाके चक दुलमा, चक सद्दा, मंगू चक में एंटी टनल ऑपरेशन भी चलाया गया। इसमें पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम मौजूद रही।
सीमा के पास रहने वाले ग्रामीणों को पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के बारे में जागरूक किया गया। बुधवार को बड़े हमले को अंजाम देने आए चार आतंकियों को सुरक्षा बलों ने जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जम्मू के सिद्दड़ा पुल के पास ढेर कर दिया था।
यह आतंकी एक ट्रक से कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे। भूसे से लदे ट्रक को सिद्दड़ा नाके पर रोका गया तो भीतर छिपे आतंकियों ने फायरिंग की थी। ट्रक का चालक फरार है। ट्रक में आतंकियों के छिपने के लिए बनाई गई जगह से अमेरिकन हथियार बरामद किए थे।
आशंका है कि आतंकियों ने कठुआ या सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी जगह से घुसपैठ की हो। इसके के चलते सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षाबल लगातार सीमा पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
मुठभेड़ को 72 घंटे बीते, मारे गए आतंकियों का पता चला न रूट का
सिद्दड़ा मुठभेड़ के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो आतंकियों के नाम और तंजीम का पता चल पाया है और ना ही उनके जम्मू तक पहुंचने के रूट का। आतंकियों को जम्मू तक लेकर आया ट्रक चालक भी फरार है। अभी तक केवल ट्रक का अधूरा नंबर और एक मोबाइल फोन ही हाथ लगा है, जिसकी जांच चल रही है।
ट्रक का चालक सबसे अहम कड़ी साबित हो सकता है, जिसकी तलाश में एजेंसियां जुटी हुई हैं। माना जा रहा है कि चालक के पकड़े जाने से आतंकियों की गुत्थी को सुलझाना आसान होगा। इस बीच पुलिस ने इस क्षेत्र का डंप डाटा भी खंगाला है।
जिसमें पुलिस को अभी तक कुछ भी पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे व संबंधित रूटों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं, लेकिन ट्रक के बारे कोई जानकारी सामने नहीं आई है।