पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान में रामबन जिले की तहसील खारी के जंगल में भारी मात्रा में जंग लगे हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। पुलिस ने बताया कि रामबन की खारी तहसील के दूरदराज पहाड़ी व वन क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य संबंधित सामग्री की मौजूदगी के संबंध में सूचना मिली थी।
इस पर पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था, और संदिग्ध स्थान का पता लगाकर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम आतंकवादियों के इस ठिकाने को नष्ट कर दिया गया।
तलाशी अभियान में एक हथगोला, 310 जंग लगी गोलियां, एके-47 राइफल की छह मैगजीन, एक मैगजीन, 9एमएम की 30 जंग लगी गोलियां, दो कैसेट वाला एक टेप रिकॉर्डर, एंटीना वाला एक वायरलेस हैंडसेट, बैटरी टर्मिनल, एक बोनट, कॉपर वायर, पेंसिल सेल और ब्लेड बरामद हुए।
पुलिस ने आगे की जांच के लिए थाना बनिहाल में 7/25 आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसएसपी मोहिता शर्मा की निगरानी में ये हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
नशीली दवाओं की तस्करी में अब तक 106 हिरासत में लिए
कश्मीर संभाग में नशीली दवाओं की तस्करी में चालू वित्त वर्ष में अब तक 106 लोगों को हिरासत में लिया गया है। संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार श्रीनगर में पीआईटी-एनडीपीएस के तहत 23, बडगाम में 10, गांदरबल में 1, अनंतनाग में 4, कुलगाम में 8, पुलवामा में 13, शोपियां में 4, बारामुला में 15, बांदीपोरा में 4 और कुपवाड़ा में 24 लोग हिरासत में लिए गए।