जम्मू-कश्मीर में पशु तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पशु तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी जगह-जगह नाके लगाए हैं। हद तो यह है कि पशु तस्करी से परहेज करने के बजाय ये तस्कर आए दिन नए-नए पैंतरे अपनाकर मवेशियों को कश्मीर घाटी तक पहुंचाने की फिराक में जुटे रहते हैं। ऐसा ही एक नया मामला आज जिला सांबा में देखने आया।
सांबा के गांव मदेरा से करीब 14 से 15 तस्कर करीब 40-50 मवेशियों को पैदल ही कश्मीर की ओर ले जा रहे थे। खानाबदोश होने का झांसा देकर ये तस्कर इन मवेशियों को कश्मीर घाटी तक ले जाने की फिराक में थे।
पुलिस को सूचना मिली और तुरंत ही रख अम्ब टाली के चौकी प्रभारी स. बलबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को सामने देख तस्करों ने पहले तो खानाबदोश होने का हवाला देकर उन्हें बरगलाने का प्रयास किया परंतु जब उन्होंने देखा कि बात नहीं बन रही तो उन्होंने दल में शामिल पुलिसकर्मियों की कम संख्या देखते हुए अचानक से हमला बोल दिया।
इस हमले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवानों ने घायल होने के बावजूद तस्करों का डटकर मुकाबला किया। तस्करों को डराने के लिए इस दौरान पुलिस जवानों ने कुछ राउंड फायर हवा में भी किए।
फायरिंग होने के बाद इससे पहले कि स्थानीय लोग भी वहां जमा होते। तस्कर मवेशियों को वहीं छोड़ वहां से फरार हो गए। हालांकि इस बीच पुलिस जवानों ने एक तस्कर इकबाल पुत्र राशिद निवासी चक्क मंगा सांबा को वहीं दबोच लिया। इसके अलावा पुलिस ने उनके आटो जेके-14-7574 को भी जब्त कर लिया। पुलिस टीम अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। वहीं गिरफ्तार तस्कर से भी अन्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी नाकों को सतर्क कर दिया गया है। फरार तस्करों को बहुत जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा।