जम्मू: बारामुला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, 3 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है। गोलीबारी में तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बारामुला के पेरिसवानी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। 

जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ में तीन सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामुला में जारी मुठभेड़ में तीन जवानों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here