जम्मू: उधमपुर की केमिकल फैक्टरी में लगी आग, 8 दमकल की गाड़ियां नहीं बुझा पाईं, वायुसेना की लेनी पड़ी मदद

उधमपुर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी में शुक्रवार तड़के आग लग गई। आग को बुझाने के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से भारतीय वायु सेना की मदद लेनी पड़ी, अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग पूरे इलाके में फैल सकती थी।

जानकारी के अनुसार, बट्टल बालियां में स्थित दनुका एग्रीटेक लिमिटेड फैक्टरी में लड़के आग लग गई। एक जगह से फैली आग देखते ही देखते पूरी फैक्टरी को अपने चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि दूर तक इसकी लपटें देखी जा रही थीं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू नहीं पाया। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से भारतीय वायु सेना की मदद ली गई।

वायु सेना ने भी अपने वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया। कई घंटों के आपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जिस समय आग लगी, उस समय सभी को बाहर निकाल लिया गया था। जिससे इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

120 साल की बुजुर्ग महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन और कहा, ‘टीके से बिल्कुल ना डरें’

अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी पूरी तरह से जल गई है। यह फैक्टरी जिस इलाके में स्थित है वहां पर और भी फैक्टरी हैं, अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पूरे इलाके में आग फैल सकती थी। इससे काफी नुकसान होता। पुलिस अब अपने स्तर पर आग लगने के कारणों की जांच करने में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here