Jammu News: कुपवाड़ा जेल में कोरोना पॉजिटिव मिले 84 कैदी, तैनात हुई डॉक्टरों की टीम

कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा जिला जेल में 84 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जेल के अंदर ही एक ब्लॉक को आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है। जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया। बाकी कैदियों को अलग ब्लॉक में रखा गया है। जेल के अंदर दूरी बनाए रखने के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं। डॉक्टरों की एक टीम को विशेष जेल के लिए लगाया गया है, ताकि कैदियों को सही इलाज मिल सके।


जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा जेल में कुल 270 कैदी हैं। जेल में पत्थरबाजों से लेकर आतंकी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधी बंद हैं। जेल में एक कैदी के संक्रमित पाए जाने के बाद जेल प्रशासन की तरफ से सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसमें 84 कैदी संक्रमित पाए गए। जेल प्रशासन की तरफ से इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। उसके बाद जेल के अंदर ही एक ब्लॉक को आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया। सभी संक्रमित कैदियों को एसओपी के तहत वहां पर शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीं, बाकी कैदियों को भी एसओपी के तहत रखा गया है, ताकि जेल में बंद सभी कैदी संक्रमित ना हो जाएं। जिला प्रशासन की तरफ से भी इस पर नजर रखी गई है। इस जेल में सिर्फ पुरुष कैदी ही हैं। जिले में अभी तक 138 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। पूरे जिले में इन कैदियों को शामिल करने के बाद 1833 संक्रमित मामले हैं। इससे पहले इसी तरह से कोट भलवाल तथा कठुआ जेल में भी कैदी संक्रमित पाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here