Jammu News: पुंछ में आतंकी ठिकाने से हथियारों का जखीरा जब्त, एक AK-56 और 2 चीनी पिस्तौल बरामद

जम्मू
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकी ठिकाने से हथियारों का जखीरा जब्त हुआ है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। एक पखवाड़े के भीतर सुरक्षाबलों की इस तरह की यह तीसरी सफलता है।

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने से एक एके-56 राइफल, 30 गोलियां भरी एक मैगजीन, दो चीनी पिस्तौल और एक संबंधित मैगजीन बरामद हुई है। अधिकारी ने बताया कि जिले के कस्बा गांव में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला। इस संबंध में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here