राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों में शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की।सूत्रों ने बताया कि इन मामलों में कुछ संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर जांच जारी है।
इससे पहले आतंकी गतिविधियों तथा टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को जम्मू व कश्मीर में 14 स्थानों पर छापा मारा था। इस दौरान जम्मू से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू में 14 स्थानों पर दबिश दी गई।
तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जैसे डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस आदि जब्त किए गए। मामले में आगे की जांच दूसरे दिन भी जारी है।
एनआईए के अनुसार यह मामला पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर विभिन्न आतंकवादी संगठनों, उनके सहयोगियों और ऑफ-शूट्स के कैडरों और ओजीडब्ल्यू द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है।
वे जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का उपयोग करके हमलों को अंजाम देने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने में शामिल हैं। यह मामला 21 जून 2022 को एनआईए पुलिस स्टेशन, जम्मू ने दर्ज किया था।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू में एनआईए की टीम ने प्रेम नगर क्रिश्चियन कॉलोनी के एक मकान में छापा मारा। यहां से कुलगाम के मिरहामा निवासी किफायत अहमद इट्टू को गिरफ्तार किया। इससे पीर मिट्ठा थाने में पूछताछ की गई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।