जम्मू: कठुआ के नड़ौली गांव में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

कठुआ शहर के साथ लगते गांव नड़ौली में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने खेतों में लाल और सफेद रंग एक गुब्बारा देखा, जो कि जहाज के आकार का है। ग्रामीणों ने बताया कि पास जाकर देखने पर पता चला कि उस पर पाकिस्तान लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची नगरी पुलिस की एक टीम ने गुब्बारे को कब्जे में लिया और आगामी शुरू की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को भी खंगाला, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि गुब्बारे के साथ कुछ और सामान तो नहीं भेजा गया है। उधर, खेतों में इस तरह गुब्बारा मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें, कोई भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here