जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के एक सक्रिय आतंकवादी इशफाक शेरगोजरी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ये जानकारी दी है. वहीं कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अबतक 62 आतंकवादियों को ढेर किया है, जिनमें 15 विदेशी दहशतगर्द थे.
ये सभी विभिन्न संगठनों से जुड़े थे. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने पिछले महीने बताया कि मारे गए 62 आतंकवादियों में से 39 लश्कर-ए-तैयबा से थे और 15 जैश-ए-मोहम्मद के थे. उन्होंने ट्विटर पर बताया कि इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदीन के छह और अल बद्र के दो दहशतगर्दों को भी ढेर किया गया है.